'merits' of dowry!: सोशल मीडिया पर दहेज प्रथा के 'गुणों और लाभों' को बताने वाली एक किताब (Textbook) का कवर पेज वायरल हो रहा है. जो कि नर्सों (Nurse) के लिए समाजशास्त्र (Sociology) की किताब से है. जिसके लेखक टीके इंद्राणी हैं. लोग इसे देखकर हैरान हैं कि आखिर ये किताब छात्रों का क्या सिखा रही है. पहले यह जान लेतें हैं किताब में दहेज को लेकर ऐसी क्या बातें लिखी हैं जिससे हंगामा खड़ा हुआ है.
किताब में दहेज के फायदे इस तरह बताए
- नई गृहस्थी बसाने में मददगार
- इसलिए फ्रिज, टीवी और गद्दों जैसी चीजें दी जाती हैं
- पिता की ओर से बेटी के हिस्से की जायदाद
- दहेज के सहारे बदसूरत लड़कियों की शादी में आसानी
यह भी पढ़ें: Gorakhpur Temple Attack: मुर्तजा के पिता बोले- मेरा बेटा आतंकी होता तो बंदूक लेकर जाता
शिवसेना नेता और राज्य सभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से ऐसी किताबों को सिलेबस से हटाने का आग्रह किया और कहा कि हमारे सिलेबस में ऐसे विषयों का होना 'शर्म की बात है'.
बता दें चौंकाने वाली बात यह है कि ये किताब उसी देश के सिलेबस में पढ़ाई जा रही है, जहां दहेज लेना कई सालों से गैरकानूनी है. दहेज की मांग को लेकर महिलाओं को मानसिक, शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने, मारने और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की खबरें आज भी आती रहती हैं.