Merry Christmas: कोरोना को लेकर लगाई गई पाबंदियों के बीच लोग क्रिसमस का त्यौहार मना रहे हैं. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत देशभर के सभी चर्च कोविड प्रोटोकॉल के तहत प्रार्थना सभाएं कर रहे हैं और प्रभु ईसा मसीह से इस महामारी को खत्म के लिए प्रे कर रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में लोग मशहूर कैथोलिक चर्च में इकट्ठा हुए और प्रभु यीशु से प्रार्थना की. वहीं, कर्नाटक के कलबुर्गी में भी कोविड नियमों का पालन करते हुए क्रिसमस का सेलिब्रेशन हुआ और लोगों ने ईसा मसीह को याद किया.
उधर, ओडिशा के फेमस सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने तो कमाल ही कर दिया. उन्होंने 5400 गुलाबों की मदद से पुरी में 50 फीट लंबी सैंटा क्लोज की आकृति बना दी.