मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले पांच दिन भीषण लू के चलने का अनुमान जताया है. IMD के मुताबिक, राजधानी में इस दौरान अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार रहेगा. बात अगर दिल्ली के कुछ इलाकों की करें तो सोमवार को पीतमपुरा में 46.6 डिग्री, पूसा में 46.1 डिग्री, आया नगर में 45.7 डिग्री और पालम में तापमान 45.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. गर्मी के बढ़ने के बीच नोएडा में 8वीं क्लास तक स्कूलों को बंद करने का निर्देश देते हुए समर वेकेशन डिक्लेयर की गई हैं. दिल्ली समेत UP, मध्य प्रदेश, ओडिशा और गुजरात में भी लू चलने की बात कही गई है. बता दें कि इन राज्यों में अधिकतम तापमान सोमवार को 45 डिग्री के पार रिकॉर्ड किया गया.
दिल्ली सरकार ने उन निजी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों को तत्काल प्रभाव से कक्षाएं बंद करने को कहा है जो गर्मी की छुट्टियों के बावजूद खुल रहे थे. इस कड़ी में दिल्ली एजुकेशन डिपार्टमेंट ने एक नोटिस जारी कर कहा कि सभी स्कूलों को इस शैक्षणिक वर्ष के लिए 11 मई से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रखने का निर्देश दिया गया है. नोटिस में कहा गया, "सभी सरकारी स्कूल 11 मई से बंद हैं. हालांकि, यह देखा गया है कि कुछ सरकारी सहायता प्राप्त और गैर-सहायता प्राप्त निजी स्कूल भीषण गर्मी के दौरान भी खुले हैं."