Weather Update Today : मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने अगले 2 दिनों में उत्तर पश्चिम भारत (North-West India) में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू और कश्मीर सहित उत्तर पश्चिम भारत के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश हुई है. भारतीय मौसम विभाग अगले दो दिन भी उत्तर पश्चिमी भारत में बारिश का अलर्ट (rain alert) जारी किया है.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
उत्तर की ओर मॉनसून ट्रफ
मौसम विभाग ने अनुसार समुद्र तल पर मॉनसून ट्रफ (Monsoon Trough) अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर है. इसके अगले 4-5 दिनों तक सामान्य स्थिति में उत्तर की ओर रहने की संभावना है. इसके आधार पर IMD ने जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. हिमाचल प्रदेश में 31 जुलाई तक और उत्तराखंड में 2 अगस्त तक गरज के साथ भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. इसके अलावा 30 जुलाई को पंजाब, हरियाणा और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है.