Metro Coach Restaurant: वैसे तो मेट्रो के अंदर खाने और पीने की मनाही होती है, लेकिन अब और नहीं. दरअसल नोएडा मेट्रो ने इस दिशा में पहल की है. इसी कड़ी में देश का पहला मेट्रो रेस्टोरेंट खोला गया है. जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कि मेट्रो कोच पूरी तरह से रेस्टोरेंट में बदल गया है और यहां यात्रियों को लज़ीज़ खाना परोसा जाएगा.
ये मेट्रो कोच रेस्टोरेंट एनएमआरसी द्वारा सेक्टर 137 मेट्रो स्टेशन से संचालित की जाएगी. इसका उद्घाटन 19 अप्रैल को किया जाएगा वहीं 20 अप्रैल से आप इसमें बुकिंग करा पाएंगे. बता दें अभी इसे एक ट्रायल प्रोजेक्ट के रूप में टेस्ट किया जा रहा है. इस मेट्रो रेस्टोरेंट में एक साथ 100 लोग बैठकर खाना खा सकते हैं. अगर कोई चाहे तो यूनिक अंदाज में अपनी पार्टनर या किसी फ्रेंड का बर्थडे भी इस चलते रेस्टोरेंट में सेलिब्रेट कर सकते हैं.