Bengaluru Rain: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में रुक-रूककर होती बारिश ( Heavy rains in Bengaluru) की वजह से जनजीवन अस्त- व्यस्त है. भारी बारिश की वजह से नाल्लुरहल्ली मेट्रो स्टेशन भी जलमग्न है. जानकारी के लिए बता दें ये वहीं मेट्रो स्टेशन है जिसका बीते सप्ताह प्रधानमत्री मोदी ने उद्घाटन (Metro station inaugurated by PM) किया था. मेट्रो स्टेशन के अंदर जलभराव की वजह से यात्रियों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है व्हाइटफील्ड से कृष्णराजपुरम तक चलने वाली इस मेट्रो लाइन को बनाने में 4249 करोड़ रुपए खर्च किया गया है. नल्लूरहल्ली मेट्रो स्टेशन में पानी भरने की कई वीडियोज अब ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
Delhi News: भारत लाया गया लॉरेंस गैंग का ‘बॉक्सर’, मेक्सिको से अवैध तरीके स घुसने वाला था अमेरिका