Mexico : मेक्सिको में रविवार सुबह बड़ा हादसा (Road Accident) हो गया. यहां ट्रक पलटने से 10 प्रवासियों की मौत हो गई है, जबकि 25 अन्य लोग घायल हुए हैं. मृतकों में एक नाबालिग सहित कुल 10 महिलाएं शामिल हैं.
न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, मेक्सिको के चियापास स्टेट में पिजीजियापन-टोनला हाइवे पर कार्गो ट्रक पलटने से ये हादसा हुआ.
अधिकारियों ने बताया कि ट्रक 27 क्यूबाई नागरिकों को चोरी छिपे लेकर जा रहा था. स्पीड तेज होने के चलते ड्राइवर ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया, जिसकी वजह से ट्रक पलट गई. हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया है.