मेक्सिको में ट्रांसजेंडर महिलाओं को दफनाने के लिए एक पवित्र स्थल बनाया गया है. जो कि अक्सर देश में हिंसक और घृणित अपराधों का शिकार होती रही हैं. इस जगह को कई तरीके से सजाया गया है, यहां रंग दिखाई दे रहे हैं और यह पारंपरिक कब्रिस्तान स्थलों से बिल्कुल अलग दिखता है.
एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्थल पर 149 ट्रांसजेंडर महिलाओं को दफनाने के लिए जगह होगी. मेक्सिको की राजधानी के सबसे अधिक आबादी वाले क्षेत्र इज़्तापलापा में ये स्थल बनाया गया है.
LGBTQIA+ अधिकार समूह लेट्रा एस के अनुसार, ब्राजील के बाद मैक्सिको दुनिया में दूसरे स्थान पर है, जहां ट्रांसजेंडर लोगों की हत्याओं के मामले ज्यादा आते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जनवरी से जुलाई 2023 तक करीब 25 ट्रांसजेंडर महिलाओं की हत्या कर दी गई है.
मैक्सिको में साल 2017 से जुलाई 2023 तक LGBTQ+ लोगों की कम से कम 586 हत्याएं दर्ज की गईं. जिसमें 58% से अधिक ट्रांसजेंडर महिलाएं थीं. बताया गया कि कुछ मामलों में किसी भी रिश्तेदार ने उनके शवों को नहीं अपनाया. वहीं, कुछ की मृत्यु प्राकृतिक कारणों से हुई, जबकि अन्य को हिंसक मौत का सामना करना पड़ा.
इसे भी पढ़ें- Kidney Transplant : इंसान में लगाई सूअर की किडनी, जानिए कहां का है मामला ?