MIG-21 Flight suspended: इंडियन एयरफोर्स (indian air force) ने लगातार हादसे का शिकार हो रहे मिग 21 विमान (MIG-21) के पूरे बेड़े की उड़ान पर फिलहाल रोक लगा दिया है. ये फैसला हाल ही में राजस्थान के हनुमानगढ़ में मिग-21 फाइटर जेट क्रैश होने के बाद लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे की जांच रिपोर्ट आने तक यह रोक जारी रहेगी, ताकि भविष्य में इस तरह की हादसों को रोका जा सके.
बता दें कि 8 मई को राजस्थान में मिग-21 फाइटर जेट एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था, तभी ये क्रैश कर गया. इस हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई थी. इस समय भारतीय वायुसेना के पास मिग-21 की तीन स्क्वॉड्रन हैं. एक स्क्वॉड्रन में 16 से 18 विमान होते हैं. इस तरह कुल मिलाकर वायुसेना के पास करीब 50 मिग-21 विमान हैं. इन्हें 2025 तक धीरे-धीरे रिटायर किया जाना है.