नए फाइनेंशियल ईयर के साथ ही लोगों को दूध के दामों में फिर बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. देश की सबसे बड़ी दूध कंपनी अमूल (Amul) ने ग्राहकों को एक बार फिर झटका दिया है. अब 1 लीटर दूध की कीमत में 2 रूपए ज्यादा देने होंगे. 1 अप्रैल से कंपनी ने गुजरात में दूध के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी का निर्णय लिया है. गुजरात की सबसे बड़ी डेयरी यूनियन गुजरात कॉरपोरेशन मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (GCMMF)ने ये फैसला लिया है.
ये भी देखें: लगातार दूसरे दिन कोरोनो वायरस ने डराया...! देशभर में 16 हजार 354 एक्टिव केस
गुजरात (Gujarat) में अमूल दूध (Amul Milk) के दाम में इजाफे के पीछे की वजह जानवरों के चारे की कीमतों में 13 से 14 फीसदी की बढ़त है जिसकी वजह से पिछले कुछ महीनों में दूध के उत्पादन और लागत में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आपको बता दें कि अब गुजरात में 1 लीटर दूध खरीदने के लिए 64 रूपए चुकाने होंगे.
ये भी देखें: CM केजरीवाल ने फिर उठाया पीएम मोदी की पढ़ाई का मुद्दा, कहा - क्यों नहीं दिखा रहे डिग्री?