Amul Milk Price Hike: महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए एक बुरी खबर है. दरअसल, अमूल (Amul) ने दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है. बढ़ी हुई कीमत के बाद अब एक किलो फुल क्रीम अमूल दूध के पैकेट के लिए 61 रुपए की जगह 63 रुपए चुकाने होंगे. इसी तरह आधा लीटर दूध की कीमत अब 30 की जगह 32 रुपए हो गई है.
इसके अलावा भैंस के दूध की कीमत में भी 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. इससे पहले अगस्त में भी अमूल ने प्रति लीटर 2 रुपए की बढ़ोतरी की थी. रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात में अमूल दूध की कीमत में काई इजाफा नहीं किया गया है. वहां पुराने दाम पर ही दूध मिलता रहेगा. आपको बता दें कि गुजरात में इसी साल चुनाव होने हैं.
ये भी पढ़ें: UP Madarsa Survey: नियमों के विपरीत पाए गए 800 मदरसे, करोड़ों की हो रही फंडिंग
हालांकि अमूल ने दूध दे दामों में वृद्धि को लेकर अभी कोई बयान जारी नहीं किया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि महंगाई बढ़ने की वजह से दूध की उत्पादन लागत बढ़ने की वजह से अमूल ने दूध के दाम बढ़ाए हैं. महंगाई बढ़ने से पशुओं के चारे के दाम भी पिछले साल के मुकाबले 20 प्रतिशत बढ़ गए हैं, जिसकी वजह से दूध का उत्पादन भी महंगा हो गया है.
ये भी पढ़ें: Spanish newspaper : अखबार ने भारत की तरक्की को सपेरे से जोड़ा, मचा हंगामा