Bihar News: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि हिंदुओं को 'हलाल' मांस खाना छोड़ देना चाहिए और सिर्फ 'झटके' का मांस खाना चाहिए. बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में ये अपील की और अपने समर्थकों को यह प्रतिज्ञा दिलाई कि वे अब से 'हलाल' मांस खाकर अपना 'धर्म' भ्रष्ट नहीं करेंगे.
गिरिराज सिंह ने कहा कि वो उन मुसलमानों की प्रशंसा करते हैं जिन्होंने तय कर रखा है कि वे केवल हलाल मांस का सेवन करेंगे. उन्होंने कहा कि ''अब हिंदुओं को अपनी धार्मिक परंपराओं के प्रति इसी तरह की प्रतिबद्धता प्रदर्शित करनी चाहिए.''
Galwan: '16 जून को कभी नहीं भूलेंगे शी जिनपिंग', जनरल नरवणे ने क्यों किया ये दावा?