बीजेपी नेता (BJP Leader) और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत (Sonali Phogat Death Case) की गुत्थी अब सीबीआई (CBI) सुलझाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, "गृह मंत्रालय ने सोनाली डेथ मिस्ट्री की जांच सीबीआई से कराने के आदेश दिए हैं."बता दें कि गोवा के सीएम प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को पत्र लिखकर सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश की गई थी. इसके बाद गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने यह कदम उठाया. वहीं सोनाली के परिवार ने भी सीबीआई जांच के फैसले का स्वागत किया है.
परिवार सुबह से कर रहा था सीबीआई जांच की मांग
सोनाली फोगाट के भाई रिंकू (Rinku) ने कहा कि हमारा परिवार शुरू से ही इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहा था. उन्होंने कहा कि परिवार को उनकी मौत के पीछे 'साजिश' का संदेह है और केवल सीबीआई जांच ही सच्चाई सामने ला सकती है. रिंकू ने भरोसा जताया कि एजेंसी मामले की गहराई से जांच करेगी.
ये भी पढ़ें-Sex Addiction: 89 साल का पति करता है 'जबरदस्ती' सेक्स, महिला ने बुला ली पुलिस
सोनाली फोगाट की गोवा में हुई थी मौत
बता दें कि 43 साल की सोनाली फोगाट की पिछले महीने गोवा में मौत हो गयी थी. गोवा पुलिस ने इस मामले के संबंध में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से दो व्यक्ति फोगाट के सहयोगी हैं. इन दोनों पर हत्या के आरोप में केस दर्ज किया गया है. बता दें किृ हिसार में बीजेपी नेता मौत की सीबीआई जांच की मांग को लेकर खाप महापंचायत का आयोजन किया गया था. पंचायत ने सीबीआई जांच को लेकर सरकार को 23 सितंबर तक का अल्टीमेटम दिया था.
ये भी पढ़ें-Bengaluru: बेंगलुरु के जाम में फंस गए डॉक्टर साहब...3 km दौड़कर बचाई मरीज की जान