बीते शुक्रवार दिल्ली के मिरांडा हाउस कॉलेज (Miranda House College) में दिवाली फेस्ट के दौरान बाहरी युवकों ने जमकर बवाल काटा जिसकी तस्दीक ये वीडियो करती हैं. ये वीडियो मिरांडा हाउस कॉलेज की स्टूडेंट शोभना ने शेयर की है जिसमें युवकों को जबरदस्ती गेट से फांदते हुए देखा जा सकता है तो कुछ दीवार फांदकर कॉलेज में घुसते (Ruckus) हुए नजर आ रहे हैं.
कॉलेज में पहुंचकर ये लड़के नारे लगा रहे हैं कि 'मिरांडा पूरा हमारा है'. इन वीडियोज़ (Viral Video) के सामने आने के बाद गर्ल्स सिक्योरिटी को लेकर कई सवाल खड़े हुए हैं. कॉलेज की वुमेन डेवलपमेंट सेल ने आरोप लगाया है कि कई लड़के कॉलेज में एंट्री के बाद क्लासरूम तक गए और लड़कियों पर भद्दे कमेंट्स किए. प्रोफेसर्स भी लगातार लड़कों को एंट्री करने से रोकते रहे लेकिन वहां किसी की नहीं सुनी गई और जमकर बवाल किया गया.
हालांकि, पुलिस ने मामले पर एक बयान जारी कर कहा कि कार्यक्रम के दौरान कुछ छात्र कॉलेज में घुसने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उन्हें समय रहते ही रोक दिया गया और वो कॉलेज में एंट्री नहीं ले सके. पुलिस का कहना है कि ये कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से हुआ.
UP NEWS: अपनी ही सरकार पर बरस पड़े बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह, कहा- 'बोलोगे... बागी कहलाओगे'
इस बाबत दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस और कॉलेज प्रशासन को नोटिस भेजा है. एक वीडियो ट्वीट करते हुए डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल ने लिखा कि दिल्ली के सबसे विख्यात कॉलेज में से एक मिरांडा हाउस में चल रहे दिवाली मेले में लड़के दीवार फाँदकर ज़बरदस्ती घुस रहे हैं. लड़कियों ने छेड़छाड़ और शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं. हम दिल्ली पुलिस और कॉलेज प्रशासन को नोटिस भेज रहे हैं. कैसे ये गुंडागर्दी हुई? क्या सुरक्षा प्रबंध किए?