पीएम नरेंद्र मोदी केरल दौरे पर हैं. पीएम ने मंगलवार को तिरुवनंतपुरम में विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र का दौरा किया. इसी दौरान पीएम मोदी ने गगनयान मिशन के लिए चुने गए अंतरिक्ष यात्रियों के नाम का एलान भी किया. ग्रुप कैप्टन प्रशांत नायर, ग्रुप कैप्टन अजीत कृष्णन, ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला को इस मिशन के लिए चुना गया है.
पीएम मोदी ने इन नामों का ऐलान करने से पहले तिरुवनंतपुरम स्थित विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर में इन चारों से मुलाकात भी की थी.सितंबर, 2019 में इन्होंने चयन का पहला चरण पूरा किया था.