AI सुपर एप चैटजीपीटी (ChatGPT) का दुरुपयोग करने के मामले में चीन (China) में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. इस शख्स पर आरोप है कि उसने चैटजीपीटी के जरिए ट्रेन दुर्घटना (Train Accident) की फर्जी खबर (Fake News) फैलाई. गिरफ्तार शख्स का नाम हॉन्ग है और वो उसे चीन के उत्तर पश्चिम गांसू प्रांत की पुलिस ने पकड़ा है.
हॉन्ग पर आरोप है कि उसने चीन के सर्च इंजन बैटू (search engine batu)का इस्तेमाल कर बीते 25 अप्रैल को ट्रेन हादसे में नौ लोगों की मौत की झूठी खबर फैलाई. इस फर्जी खबर के प्रशासन के नजर में आने तक इसे 15000 से अधिक बार लाइक किया जा चुका था. चीन के साइबर सिक्योरिटी विभाग (cyber security department) का कहना है कि हॉन्ग पर तनाव को बढ़ाने और लोगों को उकसाने का आरोप है. उसे पांच साल तक की सजा हो सकती है.