Mizoram Assembly Elections: कांग्रेस ने मिजोरम (Mizoram) विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया है. इसमें 750 रुपये में LPG सिलेंडर, 2 हजार रुपये प्रति माह की वृद्धा पेंशन, 15 लाख तक स्वास्थ्य बीमा कवरेज समेत कई कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया गया है.
साथ ही राज्य में कनेक्टिविटी, हवाई अड्डे, बिजली आदि जैसे बेहतर बुनियादी ढांचे के विकास पर काम करने का वादा किया है. सरकारी कर्मचारी रहित परिवारों में 15 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा कवर सहित कई मुद्दों पर काम करने की बात कही है. ये मैनिफेस्टो प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता रोनाल्ड सापा तलाई ने जारी किया है.
उन्होंने कहा कि किसानों और उद्यमियों को स्थायी आर्थिक और आजीविका गतिविधियों को विकसित करने के लिए स्टार्टअप फंडिंग प्रावधानों के साथ ही युवा मिजो के उद्यमी कार्यक्रम की कांग्रेस स्थापना करेगी. मिजोरम के युवाओं के लिए 1 लाख नौकरियां पैदा करने का लक्ष्य भी रखा गया है.
इसे भी पढ़ें- Mizoram Assembly Elections: मिजोरम के छात्रों से राहुल गांधी ने की बातचीत, यहां देखें Video
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस मिजोरम में एक ऐसी सरकार स्थापित करेगी, जो कुशल, पारदर्शी और भ्रष्टाचार से मुक्त होगी. कांग्रेस सरकार ग्राम परिषदों और स्थानीय निकायों को अधिक शक्ति, अधिक जिम्मेदारियां और वित्तीय संसाधन देकर जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत करेगी.
बता दें कि मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर को चुनाव होने हैं. इसके बाद 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे.