Mizoram Assembly Elections: मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने छात्रों से बातचीत की. उन्होंने 22 अक्टूबर यानी रविवार को बातचीत का एक वीडियो पोस्ट किया है.
राहुल ने छात्रों से समान नागरिक संहिता, मणिपुर हिंसा और राष्ट्रीय शिक्षा नीति जैसे विभिन्न मुद्दों पर बात की.
बातचीत के दौरान समान नागरिक संहिता पर एक सवाल का जवाब देते हुए गांधी ने कहा कि वह इस पर ज्यादा कुछ नहीं कह सकते, क्योंकि इस मुद्दे पर अभी तक कोई स्पष्टता नहीं है. उन्होंने कहा कि वह मिजोरम के लोगों के अधिकारों और संस्कृति की रक्षा करेंगे.
इसे भी पढ़ें- Telangana Election: तेलंगाना में चाय की दुकान पर पहुंचे राहुल गांधी, बच्चों से की बातचीत, देखें वीडियो
गांधी ने कहा कि अब दो मणिपुर हैं- एक मैतेई मणिपुर और एक कुकी मणिपुर. उन्होंने राज्य का दौरा नहीं करने को लेकर पीएम मोदी की आलोचना भी की. कांग्रेस नेता ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति की आलोचना करते हुए कहा कि यह भारत के इतिहास को विकृत करने की कोशिश कर रही है.