Hyderabad Gang Rape Case: हैदराबाद में नाबालिग के साथ कार में हुए गैंगरेप मामले में सभी 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि इनमें से 3 आरोपी नाबालिग हैं.
इसके अलावा इस गैंगरेप मामले में पॉलिटिकल कनेक्शन भी सामने आया है. जिसमें बताया जा रहा है कि एक आरोपी विधायक का बेटा है. बाकी एक और आरोपी भी हाई प्रोफाइल बताया जा रहा है.
इस गैंगरेप मामले को लेकर अब बीजेपी राज्य सरकार पर हमलावर है. विपक्ष सरकार पर आरोप लगा रहा है कि राजनीतिक रुतबे के चलते पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही है.
ये भी पढ़ें| Lok Sabha By Election: आजमगढ़ से चुनाव लड़ेंगे निरहुआ, BJP ने रामपुर से घनश्याम लोधी को दिया टिकट
बता दें कि हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाके में एक नाबालिग लड़की का मर्सिडीज कार में गैंगरेप किया गया था.
ये घटना 28 मई को हुई और लड़की के पिता ने 31 मई को शिकायत दर्ज कराई.