दिल्ली के ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे के खिलाफ नोएडा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे के खिलाफ नोएडा पुलिस ने पेट्रोल पंप पर मारपीट और धमाकी देने के आरोप में की है.
बताया जा रहा है कि विधायक के बेटे ने जल्दी पेट्रोल भरवाने की जिद्द को लेकर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ मारपीट की. मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक घटना के बाद AAP विधायक अमानतुल्लाह खान भी मौके पर पहुचें. कहा जा रहा है कि वहां पहुंच कर उन्होंने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को धमकी दी.
इस मामले में शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. इसमें विधायक अमानतुल्लाह और उनके बेटे समेत दो अन्य कार सवारों का नाम भी दर्ज है. पेट्रोल पंप पर हुई मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. बताया जा रहा है कि गाड़ी में जल्दी तेल भरवाने को लेकर मारपीट हुई थी.
ये भी देखें: IPL मैच के दौरान गूंजा CM केजरीवाल का नारा, Video देखने के बाद ही समझ आएगा माजरा