केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने एक किस्सा सुनाते हुए बताया कि पीएम मोदी (Narendra Modi) कितने संवेदनशील सख्स हैं. बुधवार को उन्होंने दिल्ली में पीएम मोदी की राजनीतिक यात्रा पर लिखी गई पुस्तक ‘मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी (‘Modi@20: Dreams Meet Delivery’) के विमोचन के दौरान ये किस्सा सुनाया. शाह ने बताया कि कैसे पीएम मोदी ने भूखे मोर को खाना खिलाने के लिए मीटिंग रोक दी थी.
उन्होंने कहा," बर्ड अपनी चोंच से कांच को थपथपा रही थी, जब पीएम कार्यालय (PMO) में बैठक चल रही थी. लगभग कुछ मिनटों के बाद, पीएम मोदी ने महसूस किया कि मोर भूखा है और उन्होंने अपने कर्मचारियों से पक्षी को खिलाने के लिए कहा."
ये भी पढ़ें- Gyanvapi Controversy: कब से शुरू हुआ ज्ञानवापी मस्जिद का विवाद? क्यों कहते हैं इसे 'दूसरी अयोध्या'!
शाह ने कहा कि इतनी गंभीर बैठक के दौरान भी वो मोर के बारे में सोचते हैं. ये बताता है कि वो कितने संवेदनशील हैं. बता दें कि साल 2020 में, पीएम मोदी ने अपने आवास पर मोर (Peacock) को खिलाने का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया था. इस कार्यक्रम में शाह ने पीएम मोदी को अच्छा श्रोता बताया.
उन्होंने कहा कि मैंने अपने जीवन में उनसे बड़ा श्रोता नहीं दिखा. इस पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में अमित शाह के अलावा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद रहे.