Modi 3.0: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपनी पूरी कैबिनेट के साथ तीसरी बार पद की शपथ ली. आज यानी कि सोमवार को नई दिल्ली में नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला.
शपथ लेने के बाद पहले ही दिन पीएम मोदी ने किसानों से जुड़ा बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, पीएम ने किसानों को सौगात देते हुए पीएम किसान निधि की 17वीं किस्त जारी करने की अपनी पहली फाइल पर हस्ताक्षर किए हैं. इससे 9.3 करोड़ किसानों को लाभ होगा और लगभग 20,000 करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगे.
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार किसान कल्याण के प्रति पूरी तरह से समर्पित है. इसलिए ये वाजिब था कि पहली फाइल जिस पर साइन किया जाना था, वह किसानों के कल्याण से जुड़ी हो. हम आने वाले समय में किसानों के लिए और कृषि सेक्टर के लिए अधिक से अधिक काम करना चाहते हैं.
इसे भी पढ़ें- Jammu and Kashmir: रियासी में भारतीय सेना द्वारा चलाया जा रहा है तलाशी अभियान