Modi Biden Virtual Meet: Ukraine-Russia War के बीच पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच सोमवार को वर्चुअल मीटिंग हुई. इस मीटिंग में यू्क्रेन संकट पर फोकस रहा. यूएस के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यू्क्रेन संकट के दौरान भारत के रुख की सराहना की. ये बातचीत जो बाइडेन की पहल पर हो रही है. पीएम मोदी ने कहा कि हम स्वाभाविक साझेदार हैं. यूक्रेन में स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है. कुछ समय पहले तक यूक्रेन में भारतीय छात्र फंसे हुए थे. मैंने यूक्रेन-रूस दोनों के राष्ट्रपतियों से कई बार फोन पर बातचीत की. मैंने ना सिर्फ शांति की अपील की बल्कि मैंने राष्ट्पति पुतिन को राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ सीधी बातचीत का सुझाव भी रखा. हमारी संसद में भी यूक्रेन के विषय में बहुत विस्तार से चर्चा हुई. हाल में बूचा शहर में निर्दोष नागरिकों की हत्या की खबर बहुत ही चिंताजनक थी. हमने तुरंत इसकी निंदा की और निष्पक्ष जांच की मांग की.
ये भी पढ़ें| Who is Shehbaz Sharif: कौन हैं शहबाज शरीफ? करोड़ों की हेराफेरी में जा चुके हैं जेल
मोदी ने आगे कहा कि हम आशा करते हैं कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रही बातचीत से शांति का मार्ग निकलेगा . हमने यूक्रेन में नागरिकों की सुरक्षा और मानवीय सहायता कि निर्बाध आपूर्ति पर भी महत्व दिया है और जिसका आपने जिक्र भी किया. हमने अपनी तरफ से दवाइयां व अन्य राहत सामग्री यूक्रेन और उनके पड़ोसी देशों को भेजी है. और यूक्रेन की मांग पर हम शीघ्र ही दवाइयों की एक और खेप भेज रहे हैं.