PM Ujjwala Yojana: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने बताया कि "आज कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 300 रुपए प्रति सिलेंडर की सब्सिडी दी जाती है, जिसकी अवधि 31 मार्च 2024 तक तक थी उसे 1 साल के लिए बढ़ा दिया गया है. अब 300 रुपए प्रति सिलेंडर सब्सिडी का लाभ एक साल में 12 सिलेंडर की सीमा तक 10 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को मिलेगा."
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि ''कच्चे जूट के न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ाया गया है. इसमें 285 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है.''
पीयूष गोयल ने कहा कि ''AI मिशन के तहत 10,372 करोड़ रुपए के व्यय से इंडिया AI मिशन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मंत्रिमंडल की बैठक में स्वीकृत किया गया है.''
Lok Sabha Polls: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की CEC की बैठक जारी, कब आएगी पहली लिस्ट?