मोदी 3.0 के मंत्रिमंडल में 36 राज्य मंत्री बनाए गए हैं. यूपी के पीलीभीत से बीजेपी सांसद जितिन प्रसाद को राज्य मंत्री पद की शपथ ली. श्रीपद यशो नाइक जो नॉर्थ गोवा से बीजेपी सांसद हैं, उन्हें राज्य मंत्री बनाया गया है. ये 6 बार लोकसभा सांसद रहे हैं.
यूपी के महाराजगंज से कुर्मी नेता और सांसद पंकज चौधरी को भी राज्यमंत्री बनाया गया. पूर्वाचंल में बीजेपी का ये बड़ा चेहरा हैं. फरीदाबाद बीजेपी सांसद कृष्णपाल गुर्जर को राज्य मंत्री के रूप में मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. राज्यमंत्री के रूप में रामदास आठवले का नाम भी शामिल है, वो महाराष्ट्र में आरपीआई (ए) के राज्यसभा सांसद हैं.
बिहार से जेडीयू के कोटे से दूसरे मंत्री रामनाथ ठाकुर हैं, जिन्हें राज्यमंत्री बनाया गया है. ये कर्पुरी ठाकुर के बेटे हैं, जिन्हें मोदी सरकार में भारत रत्न से नवाजा गया था. बिहार से बीजेपी सांसद नित्यानंद राय को राज्यमंत्री बनाया गया है. नित्यानंद राय बिहार के उजियारपुर से सांसद हैं और पिछली सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं.
इसके बाद अपना दल सोनोवाल की चीफ और मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल को राज्यमंत्री बनाया गया है. मोदी सरकार में ये पहले भी मंत्री रही हैं. अनुप्रिया पटेल अपनी पार्टी की एकमात्र सांसद हैं. कर्नाटक के वी सोमन्ना जो बीजेपी के सांसद हैं, उन्हें राज्य मंत्री के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.
इसके बाद पहली बार जीते डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी जो गुंटूर सीट से टीडीपी सांसद हैं, उन्हें राज्यमंत्री बनाया गया है. वो सबसे अमीर सांसदों में शुमार हैं. उन्होंने अमेरिका से डॉक्टर की डिग्री ली है. एसपी सिंह बघेल आगरा से बीजेपी सांसद हैं जिन्हें मंत्रिमंडल में जगह मिली है. वो पिछली सरकार में भी मंत्री थे. कर्नाटक के बेंगलुरू उत्तर से बीजेपी सांसद शोभा करांदलाजे को राज्य मंत्री बनाया गया है. वो पहले भी मंत्री हर चुकी हैं.
यूपी के गोंडा से बीजेपी सांसद कीर्तिवर्धन सिंह को राज्य मंत्री बनाया गया है. 2014 में वो समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. बनवारी लाल वर्मा नवंबर 2020 से राज्यमंत्री हैं, बीजेपी ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष हैं. पहले भी मंत्री रहे हैं. इसके बाद शांतनु ठाकुर को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया, जो मतुआ समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. पश्चिम बंगाल के बनगांव से सांसद हैं.
पश्चिम बंगाल के बनगांव से सांसद हैं. केरल से एकमात्र बीजेपी सांसद और मलयालम फिल्म स्टार सुरेश गोपी को राज्यमंत्री बनाया गया है. वो त्रिशुर से सांसद चुने गये हैं. एल मुरुगन जो मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद हैं, उन्हें भी राज्यमंत्री बनाया गया है. वो लोकसभा चुनाव ए राजा से हार गए हैं. ये अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष भी हैं.
उत्तराखंड के अलमोढ़ा से बीजेपी सांसद अजय टम्टा को राज्य मंत्री बनाया गया है. पहले भी वो केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल थे. तेलंगाना के करीमनगर से बीजेपी सांसद बंदी संजय कुमार को राज्यमंत्री बनाया गया. ये लोकसभा में दूसरी बार सांसद बनकर आए हैं. ये 2020 से 2023 तक तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष रह चुके हैं.
यूपी के बांसगांव से सांसद चुने गये बीजेपी के कमलेश पासवान को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. 2009 से 4 बार वो सांसद रह चुके हैं. इसके बाद भागीरथ चौधरी जो अजमेर से बीजेपी सांसद हैं, उन्हें राज्यमंत्री के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. बिहार में बीजेपी का बड़ा ब्राह्मण चेहरा सतीश दुबे को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. वो राज्यसभा सांसद हैं.
रांची से बीजेपी के सांसद संजय सेठ को मंत्री बनाया गया है. ये दूसरी बार लगातार यहां से सांसद चुके गए हैं. पंजाब के नेता और पूर्व सीएम बेअंत सिंह के पोते रवनीत सिंह बिट्टू को भी राज्यमंत्री बनाया गया है. वो कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए हैं. एमपी के बैतूल से सांसद दुर्गादास उड़के को भी राज्य मंत्री बनाया गया है. बीजेपी के दिग्गज नेता एकनाथ खडसे की बहू और लगातार तीसरी बार सांसद चुनी गई रक्षा खडसे को राज्यमंत्री बनाया गया है पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष और बलूरघाट से बीजेपी सांसद सुकांता मजुमदार को राज्य मंत्री बनाया गया है.
एमपी के धार से दूसरी बार सांसद बनी सावित्री ठाकुर को पहली बार केन्द्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिली है. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से बीजेपी सांसद तोखन साहू को राज्यमंत्री बनाया गया है वो पहले लोरमी विधानसभा से विधायक भी रहे हैं. बिहार के मुजफ्फरपुर से सांसद बने राजभूषण चौधरी को राज्य मंत्री बनाया गया है वो पहली बार लोकसभा पहुंचे हैं. बिहार में निषाद समुदाय का बड़ा चेहरा माने जाते हैं.
इसके बाद श्रीनिवास वर्मा को राज्य मंत्री की शपथ दिलाई गई. पूर्वी दिल्ली के सांसद हर्ष मल्होत्रा पहली बार लोकसभा में पहुंचे हैं और राज्यमंत्री बनाए गये हैं. पूर्वी एमसीडी के मेयर रह चुके हैं हर्ष मल्होत्रा जिन्हें गौतम गंभीर का टिकट काट कर बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया था. गुजरात के भाव नगर से सांसद नीमूबेन बमभानिया को मंत्री बनाया गया है वो पहली बार लोकसभा तक पहुंची हैं. वो पेशे से शिक्षक रही हैं.
पुणे से बीजेपी सांसद मुरलीधर मोहोल पहली बार लोकसभा चुनाव जीते हैं उन्हें राज्यमंत्री बनाया गया है. केरल से बीजेपी महासचिव जॉर्ज कुरियन को भी राज्य मंत्री बनाया गया है. 4 दशक से वो बीजेपी में सक्रिय रहे हैं. असम से बीजेपी के राज्यसभा सांसद पवित्रा मार्गेरिटा को राज्य मंत्री बनाया गया है. 2022 में वो पहली बार राज्यसभा पहुंचे थे.
इसे भी पढ़ें- Modi Oath: नरेन्द्र मोदी तीसरी बार बने देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ