Modi Cabinet Decision: पीएम मोदी (PM Modi) की कैबिनेट बैठक में बुधवार को सरकार ने कई अहम फैसले लिए हैं. इसके तहत सहकारी समितियों को मजबूत किया जाएगा और देश की सीमाओं को वाइबेंट विलेज के तहत और सुरक्षित करने का काम होगा. कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि अलग-अलग उद्देश्य के तहत कई विभागों में सहकारी समितियां गठित करने का लक्ष्य रखा गया है.
सीमाओं को मजबूत करने के लिए वाइब्रेंट विलेज
उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं को मजबूत करने के लिए वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम को मोदी सरकार ने मंजूरी दी है. इसके तहत देश की उत्तरी सीमाओं खासकर चीन सीमा पर बसे गांवों में इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जाएगा. इसके लिए 4800 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. इसके साथ ही पहाड़ी राज्यों के 19 जिलों के 2966 गांवों में सड़कों को और इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जाएगा. इसके साथ ही मोदी कैबिनेट की बुधवार को हुई बैठक में आईटीबीपी की सात नई बटालियन बनाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. ITBP के 9400 नए पद भरे जाएंगे.