दिल्ली का ऐतिहासिक राजपथ (Rajpath) अब कर्तव्यपथ (Kartavyapath) के नाम से जाना जाएगा. जी हां, मोदी सरकार (Modi Government) राजपथ और राष्ट्रपति भवन (Raashtrapati Bhavan) से लेकर इंडिया गेट (India Gate) तक फैले सेंट्रल विस्टा लॉन (Central Vista Lawn) का नाम बदलकर ‘कर्तव्यपथ’ करने की तैयारी में है. खबर है कि इसको लेकर 7 सितंबर को NDMC की अहम बैठक होने वाली है. जिसमें सरकार के इस फैसले पर मुहर लग सकती है. हालांकि सरकार की ओर से इसका औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है.
इसे भी पढ़ें: Nitin Gadkari: नितिन गडकरी ने सुनाए कॉलेज के दिनों के किस्से, कहा- खूब तोड़े ट्रैफिक नियम
बताया जा रहा है कि NDMC की बैठक में प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद मोदी सरकार जल्द ही राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम बदलकर 'कार्तव्य पथ' करने को लेकर नोटिफिकेशन (Notification) जारी कर सकती है. दरअसल पीएम मोदी ने इसी साल स्वतंत्रता दिवस (Independence day) के मौके पर लाल किले (Red Fort) से दिए अपने भाषण में गुलामी की हर चीज से मुक्त होने की बात कही थी. खबर है कि उसके बाद से ही राजपथ के नाम बदलने पर मंथन चल रहा था.
इसे भी पढ़ें: Video Viral: राजस्थान में मंदिर की छत पर शराब पार्टी, धर्मोत्सव समिति के अध्यक्ष पर आयोजन का आरोप
हालांकि इससे पहले अपने पहले कार्यकाल में मोदी सरकार ने रेस कोर्स रोड (Race Course Road) का नाम बदलकर लोक कल्याण मार्ग (Lok Kalyan Marg) कर दिया था. इसके अलावा औरंगजेब रोड (Aurangzeb Road) का नाम डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड (Dr. APJ Abdul Kalam Road) रखा गया था. बता दें कि इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन तक का मार्ग राजपथ के नाम से जाना जाता है. गणतंत्र दिवस (Republic day) के मौके पर यहां भव्य परेड और झांकियां निकाली जाती हैं.