मोदी सरकार ने शनिवार को 80 करोड़ भारतवासियों को बड़ी सौगात दी है. केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की अवधि और छह महीने यानी 30 सितंबर 2022 तक बढ़ा दी है. इसकी जानकारी खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार शाम को ट्वीट करते हुए दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, भारतवर्ष का सामर्थ्य देश के एक-एक नागरिक की शक्ति में समाहित है. इस शक्ति को और मजबूती देने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को छह महीने और बढ़ाकर सितंबर 2022 तक जारी रखने का निर्णय लिया हैय देश के 80 करोड़ से अधिक लोग पहले की तरह इसका लाभ उठा सकेंगे."
ग़ौरतलब है कि पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना की आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 थी. बता दें कि यूपी में सत्ता संभालने के बाद ही योगी आदित्यनाथ ने सीएम पद की शपथ ग्रहण करने के दूसरी ही दिन यानी शनिवार को मुफ्त राशन योजना 3 महीने के लिए बढ़ाई है. इससे 15 करोड़ लोगों को फायदा होगा.