पीएम मोदी के आगामी केरल दौरे से पहले अलर्ट जारी किया गया है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी की केरल इकाई को एक पत्र मिला है, जिसमें 24 अप्रैल को पीएम के कोच्चि दौरे के आत्मघाती हमले की धमकी दी गई है. लेटर में भेजनेवाले का नाम भी दिया गया है और पुलिस ने उसकी पहचान कर ली है, लेकिन उसका कहना है कि ये लेटर भेजने में या इससे जुड़े किसी भी काम में उसका कोई हाथ नहीं है. उसके विरोधियों ने उसे फंसाने के लिए उसके नाम का इस्तेमाल किया गया है.
बता दें कि पीएम मोदी 24 और 25 अप्रैल को दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. उत्तर में दिल्ली से यात्रा शुरू कर पीएम मध्य प्रदेश पहुंचेंगे फिर वह दक्षिण में केरल जाएंगे और उसके बाद सूरत और फिर पश्चिम में दमन के रास्ते सिलवासा जाएंगे, अंत में वापस दिल्ली लौट आएंगे.