PM Modi Returns: जर्मनी की धरती से भारत का दमखम दिखाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार रात स्वदेश लौट आए. हालांकि जर्मनी से भारत आते वक्त PM Modi संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में रुके. अबू धाबी पहुंचने पर UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन
जायद अल नाहयान (Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan) ने उनकी आगवानी की. इस दौरान राष्ट्रपति शेख ने पीएम मोदी का गले लगाकर स्वागत किया. पीएम मोदी खाड़ी देश में UAE (United Arab Emirates) के पूर्व राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे थे. जिनका लंबी बीमारी के चलते 13 मई को निधन हो गया था.
ये भी पढ़ें| G7 summit: जब पीएम मोदी को ढूंढते हुए आए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, पीछे दी थपकी...
PM ने पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर जताया शोक
अबू धाबी पहुंचने के बाद पीएम मोदी और यूएई के राष्ट्रपति ने एक बैठक की. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने यूएई के पूर्व राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर व्यक्तिगत संवेदना व्यक्त की. इससे पहले, पीएम मोदी ने शेख खलीफा के निधन पर दुख जताते हुए उन्हें एक महान राजनेता और दूरदर्शी नेता बताया था जिनके नेतृत्व में दोनों देशों के संबंध समृद्ध हुए. बता दें कि भारत ने शेख खलीफा के निधन के बाद एक दिन के राजकीय शोक की भी घोषणा की थी.