Modi Vs Rahul: पीएम मोदी ने राहुल गांधी के शक्ति वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा, 'एक ओर शक्ति के विनाश की बात करने वाले लोग हैं, दूसरी ओर शक्ति की पूजा करने वाले लोग हैं. मुकाबला 4 जून को हो जाएगा कि कौन शक्ति का विनाश कर सकता है और कौन शक्ति का आशीर्वाद प्राप्त कर सकता है. शक्ति के लिए जान की बाजी लगा दूंगा.'
पीएम मोदी ने 18 मार्च को तेलंगाना के जगतयाल में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला. पीएम ने आरोप लगाए कि विपक्ष ने शक्ति को खत्म करने के लिए घोषणा पत्र का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि शक्ति के खिलाफ बोलने वाले की चुनौती स्वीकार है.
बता दें कि राहुल गांधी ने 17 मार्च को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कहा था कि 'हिंदू धर्म में एक शक्ति है. हमारी लड़ाई मोदी या बीजेपी के खिलाफ नहीं, एक शक्ति के खिलाफ है.' राहुल गांधी ने कहा था कि वे शक्ति के खिलाफ लड़ रहे हैं.
तेलंगाना में पीएम मोदी ने महिलाओं को शक्ति स्वरूपा बताया और कहा कि वह शक्ति के उपासक और भारत माता के पुजारी हैं. उन्होंने जनता से सवाल पूछते हुए कहा कि 'बताओ आप शक्ति को समाप्त करने वालों को मौका देंगे क्या?' पीएम ने कहा कि विपक्ष शक्ति को समाप्त करने की बात कर रहा है. अब सीधा मुकाबला 4 जून को होगा.
इसे भी पढ़ें- Electoral Bond: चुनावी बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई को फिर लगाई फटकार