Chandigarh University: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में छात्राओं के वीडियो वायरल (MMS viral video) के मामले में हर रोज एक नई कहानी सामने आ रही है. अब पंजाब पुलिस (punjab police) ने आरोपी लड़की के मोबाइल (mobile) से 12 और वीडियो पुलिस ने बरामद किए हैं. आरोपी के फोन का लोकल डाटा रिकवर (local data recovery) होने के बाद ये वीडियो सामने आए हैं. यह आपत्तिजनक वीडियो आरोपी छात्रा के ही बताए जा रहे हैं. छात्रा का लैपटॉप बरामद (laptop recovered) कर जांच के लिए भेज दिया गया है.
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी छात्रा को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) से पकड़े गए सन्नी मेहता और रंकज वर्मा (Sunny Mehta and Rankaj Verma) ब्लैकमेल कर रहे थे. उसका वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दूसरी छात्राओं के अश्लील वीडियो मंगवाए जा रहे थे. खबर है कि सन्नी मेहता आरोपी लड़की का बॉयफ्रेंड (boy friend) है. एक रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब पुलिस आरोपी छात्रा सहित तीनों आरोपियों से एक साथ आमने-सामने बिठाकर पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें: Chandigarh University MMS: 'चंडीगढ़ MMS' का मास्टरमाइंड कौन? आरोपी छात्रा ने दिखाई फोटो
खबर में एक एंगल यह भी है कि शिमला (Shimla) से गिरफ्तार सन्नी मेहता और रंकज वर्मा को लड़कियों के वीडियो मिलते ही उसे मोबाइल से डिलीट कर देते थे और उस वीडियो को किसी और गैजेट में सेव कर लेते थे. पंजाब पुलिस की एक टीम शिमला में मौजूद है और वो इन लड़कों के बारे में जांच पड़ताल कर रही है.
इस मामले में पुलिस को एक Whatsap का डेटा भी मिला है. इसमें आरोपी छात्रा किसी मोहित नाम के युवक से चैट कर रही थी. वह छात्रा से वीडियो और फोटोज डिलीट करने के लिए कह रहा है. अब पंजाब पुलिस ये पता लगाने की कोशिश में जुट गई है कि ये मोहित नाम का लड़का कौन है और कहां का रहने वाला है. इसके सन्नी मेहता और रंकज वर्मा से क्या संबंध हैं.
यह भी पढ़ें: Mohali: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS कांड मामले में अब तक 3 गिरफ्तार, शनिवार तक यूनिवर्सिटी बंद