Chandigarh Hostel Video Leak : चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में MMS वायरल (MMS viral video) करने की आरोपी छात्रा (accused student) के बॉयफ्रेंड को पुलिस ने शिमला से गिरफ्तार (arrested from shimla) कर लिया है. खबर है कि आरोपी छात्रा वीडियो बनाकर उसको भेजती थी. पुलिस छात्रा के बॉयफ्रेंड से पूछताछ कर रही है. इस मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है. इससे पहले पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की छात्रा को गिरफ्तार किया था.
यह भी पढ़ें: Chandigarh University MMS: 'चंडीगढ़ MMS' का मास्टरमाइंड कौन? आरोपी छात्रा ने दिखाई फोटो
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की छात्राओं के कथित आपत्तिजनक वायरल वीडियो का मामला अब गरमा गया है. विश्वविद्यालय के बाहर छात्र प्रदर्शन (protest) कर रहे हैं. हंगामे को देखते हुए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने 19 और 20 सितंबर को छात्रों के लिए विश्वविद्यालय बंद कर दिया है. लेकिन छात्राओं ने गेट फांद कर विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया है. हालांकि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रो-वाइसचांसलर आरएस बावा (Pro-Vice Chancellor RS Bawa) का कहना है कि अलग-अलग छात्राओं के MMS वीडियो बनाए जाने की खबरें पूरी तरह से फर्जी और निराधार हैं.