Mohammed Zubair Case: Alt News के को फाउंडर और पत्रकार मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सीतापुर की एक अदालत (Sitapur court) में पेश किया. सोमवार को कोर्ट ने ज़ुबैर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत (Judicial custody) में भेज दिया. जुबैर पर हिंदू संतों के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने और धार्मिक भावना भड़काने (objectionable remarks and provoking religious sentiments) का आरोप है. दिल्ली पुलिस बाद में जुबैर को वापस दिल्ली ले गई और वो तिहाड़ जेल में हिरासत में हैं.
बता दें, मोहम्मद जुबैर ने बजरंगमुनि, यति नरसिंहानंद और आनंद स्वरूप को ट्वीटर पर 'घृणा फैलाने वाले' लिखा था. जिसके बाद हिन्दू शेर सेना के जिलाध्यक्ष भगवान शरण की तहरीर पर जुबैर के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी.
यह भी पढ़ें: Journalist Zubair: पत्रकारों को लिखने-कहने के लिए जेल नहीं होनी चाहिए, जुबैर की गिरफ्तारी पर UN
मोहम्मद जुबैर को 27 जून को दिल्ली पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया था. उन पर धर्म, जाति, जन्म स्थान, भाषा की बुनियाद पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इल्जाम है.