Mohan Bhagwat: RSS प्रमुख मोहन भागवत (RSS chief Mohan Bhagwat) के बयान को लेकर अब संघ की ओर से स्पष्टीकरण दिया गया है. संघ नेता सुनील आंबेकर (sunil ambekar) ने कहा कि मोहन भागवत ने पंडित शब्द ज्ञानियों के लिए इस्तेमाल किया था न कि किसी जाति या धर्म के लिए. इसका गलत मतलब निकालकर इसका मुद्दा बनाया जा रहा है.
दरअसल मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान भागवत ने कहा था कि "सत्य ही ईश्वर है. सत्य कहता है कि मैं सर्वभूति हूं, रूप कुछ भी रहे योग्यता एक है, ऊंच-नीच नहीं है, शास्त्रों के आधार पर कुछ पंडित जो बताते हैं, वो झूठ है. जाति की श्रेष्ठता की कल्पना में ऊंच-नीच में अटक कर हम गुमराह हो गए, भ्रम दूर करना है.