दिल्ली (Delhi) से दार्जिलिंग तक मोमोज (Momos) के दीवानों की कमी नहीं है. इवनिंग स्नैक्स के तौर पर मोमोज की मशहूरियत बढ़ती जा रही है. अब लाजवाब टेस्ट के साथ अलग-अलग वैरायटी और कीमत किफायती हो तो मोमोज के शौकीनों की संख्या बढ़ना लाजिमी है. लेकिन, मोमोज किसी की मौत का कारण बन जाए. जी हां, जरा सावधान (Be Carefull) हो जाइए क्योंकि ऐसा सच में हुआ है.
ये भी पढ़ें:Agnipath Scheme: जवानों को 'साढ़े तीन साल' की मिलेगी नौकरी, सेना को क्या होगा नुकसान?
दिल्ली के एक 50 वर्षीय शख्स ने मोमोज की वजह से अपनी जान गंवा दी. ये हम नहीं बल्कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने बताया है. AIIMS के मुताबिक, मेडिकल जांच में पता चला था कि मरनेवाले शख्स की सांस की नली में एक मोमो फंस गया जिससे उसकी मौत हो गई. मोमोज के कारण दम घुटने और उससे न्यूरोजेनिक कार्डिएक अरेस्ट (Neurogenic cardiac arrest) आने की वजह से शख्स की मौत हो गई.
ताजा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
इस केस के बाद AIIMS ने एक एडवाइजरी भी जारी की है. जिसमें कहा गया है कि मोमोज खाते वक्त हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि इसे बहुत अच्छी तरह चबा कर खाया जाए, क्योंकि मोमोज चिकना और फिसलने वाला होता है. ऐसे में कोई मोमोज को ठीक से नहीं चबाएगा और उसे निगल लेगा तो उसका दम घुट सकता है.
यही नहीं मोमोज खाने से मोटापा भी तेजी से बढ़ता है, जिससे आज के दौर में ज्यादातर लोग छुटकारा पाने चाहते हैं. ऐसे में अगर हेल्दी और फिट रहना चाहते हैं तो मोमोज से दूरी बना लें.