MonkeyPox: देश में मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों के बीच अब भारत की एक कंपनी Genes2Me ने बड़ा दावा किया है. कंपनी का कहना है कि उसने एक ऐसा RT-PCR टेस्ट तैयार किया है जिससे 50 मिनट के भीतर सटीक परिणाम (Test Result) मिल जाएंगे.
दावा किया गया है ये टेस्ट सिर्फ और सिर्फ मंकीपॉक्स (Monkeypox) के लिए डेवलप किया गया है. इस टेस्ट के जरिए 50 मिनट से कम समय में बताया जा सकता है कि कोई शख्स इस वायरस (Virus) से संक्रमित है या नहीं. कंपनी ने कहा है कि इस किट का इस्तेमाल एयरपोर्ट, अस्पताल, स्वास्थ्य शिवरों में स्क्रीनिंग के दौरान किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Honey trap case: जयपुर में तैनात जवान ने दी पाकिस्तान को खुफिया जानकारी, हुआ गिरफ्तार
संदिग्ध मरीज में मंकीपॉक्स के लक्षण
वहीं दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में मंगलवार को मंकीपॉक्स के लक्षण वाले एक और संदिग्ध मरीज को भर्ती किया गया है. इसे फीवर और शरीर पर दाने जैसे मंकीपॉक्स के लक्षण हैं. फिलहाल गाजियाबाद के रहनेवाले इस शख्स को आइसोलेशन में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. अब शख्स का सैंपल पुणे के लैब में भेजकर ये पुष्टि की जाएगी की उसे मंकीपॉक्स है या नहीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, संदिग्ध मरीज 20 दिन पहले मुंबई की यात्रा करके आया है और इससे दो महीने पहले वह फ्रांस की राजधानी पेरिस गया था.