Monkeypox Alert: कृपया सावधान हो जाएं...! कोरोना के बीच अब दुनियाभर में एक और वायरस (Virus) हाहाकार मचा सकता है. मंकीपॉक्स (Monkeypox) नाम का ये वायरस एक बार फिर दहशत और तबाही का मंजर दिखा सकता है. भारत ने भी सभी अंतराष्ट्रीय एंट्री प्वाइंट जैसे एयरपोर्ट (Airport), बंदरगाहों पर निगरानी शुरू कर दी है. ब्रिटेन, अमेरिका समेत कई देशों में मंकीपॉक्स संक्रमण के मामले मिलने के बाद से ही WHO ने जहां इमरजेंसी बैठक बुला ली, तो वहीं दूसरे देश इससे बचने के तरीकों और तैयारियों में जुट गए हैं.
खबर है कि भारत सरकार ने NCDC और ICMR को विदेश में मंकीपॉक्स की स्थिति पर कड़ी नजर रखने का आदेश दिया है. साथ ही प्रभावित देशों से आनेवाले यात्रियों में से किसी में भी लक्षण दिखने या इस बीमारी से पीड़ित होने की आशंका होने पर उसका सैंपल आगे की जांच के लिए पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी यानी NIV भेजने का निर्देश दिया है.
क्या है लक्षण
मंकीपॉक्स के लक्षण की बात करें तो संक्रमित होने के पांच दिन के भीतर सिरदर्द, फीवर, सूजन, मांसपेशियों में दर्द और थकान जैसे लक्षण दिखते हैं. मंकीपॉक्स शुरुआत में चिकनपॉक्स, खसरा या चेचक जैसा दिखता है. बुखार होने के एक से तीन दिन बाद स्किन पर इसका असर दिखना शुरू होता है. शरीर पर दाने निकल आते हैं...जो घाव जैसे दिखते हैं और खुद सूखकर गिर जाते हैं.
कितने देशों में फैला?
बता दें कि अभी इस समय यूरोप के कुल 9 देशों में मंकीपॉक्स ने जोरदार दस्तक दी है. अलग-अलग देशों में अब तक 100 के करीब मंकीपॉक्स मरीज मिल चुके हैं. इसके अलावा अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में भी मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है.