केरल के बाद अब दिल्ली में मंकीपॉक्स के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. यहां बुधवार को 31 साल की नाइजीरियन महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही दिल्ली में मंकीपॉक्स के 4 मामले हो गये हैं.
देश में मंकीपॉक्स के केस लगातार बढ़ रहे हैं जिससे लोगों की चिंता बढ़ने लगी है. केरल के बाद अब दिल्ली में मंकीपॉक्स के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. दिल्ली में मंकीपॉक्स का चौथा मामला बुधवार को आया. यहां एक नाइजीरियन महिला मंकीपॉक्स से पीड़ित पाई गई. देश में अब तक कुल नौ लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, इनमें केरल में 5 केस सामने आए हैं. दिल्ली में मंकीपॉक्स से संक्रमित होने वाला तीसरा व्यक्ति भी नाइजीरियन ही था. जानकारी के मुताबिक 35 साल का वो युवक दिल्ली में ही रहता है और हाल में उसने विदेश यात्रा भी नहीं की है.
जानकारी के मुताबिक देश में मंकीपॉक्स से पॉजिटिव होने वाली पहली महिला सामने आई है.जानकारी के मुताबिक महिला को बुखार और त्वचा पर बड़े दाने थे, जिसके बाद उसे एलएनजेपी अस्पता में भर्ती करा दिया गया. इसके बाद उसके नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए जो पॉजिटिव आए. आपको बता दें कि दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला मरीज ठीक हो गया है और उसे अस्पताल से सोमवार को छुट्टी दे दी गयी