Monkeypox In India: भारत में मंकीपॉक्स(Monkeypox) का दूसरा मामला मिलने के बाद केंद्र सरकार(Central govenrment) सतर्क हो गई है. सरकार ने एयरपोर्ट-बंदरगाहों पर पैसेंजर्स की कड़ी स्क्रीनिंग के निर्देश दिए हैं.
देश में मिले मंकीपॉक्स(Monkeypox) का दूसरा मामला(Second case of monkeypox in India) भी केरल का है. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि केरल(kerala) के कन्नूर शहर में 31 वर्षीय सख्स इस बीमारी से संक्रमित हुआ है. जो दुबई से मेंगलुरु एयरपोर्ट(airport) पर 13 जुलाई को आया था.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि "राज्यों, हवाई अड्डे और बंदरगाह के स्वास्थ्य अधिकारियों को सलाह दी गई है कि वे सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की सख्त स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित करें ताकि बाहर से आने वाले मंकीपॉक्स रोग के जोखिम को कम किया जा सके.
ताजा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि दुनिया के 27 देशों में मंकीपॉक्स (Monkeypox) के करीब 800 मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि, ये कोरोना वायरस की तरह खतरनाक नहीं है और ना उतनी तेजी से फैलता है. लेकिन दुनिया भर में बढ़ रहे मामलों को देखते हुए WHO ने सभी देशों को सावधान रहने की सलाह दी है.