कोरोना के बाद मंकीपॉक्स (Monkeypox) के बढ़ते खतरे के बीच इसकी वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार एक्शन मोड में आ गई है. सरकार इसके लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरस्ट (EOI) या आसान भाषा में कहें तो, टेंडर लेकर आई है. ये EoI मंकीपॉक्स की वैक्सीन बनाने, उसका पता लगाने (जांच करने) वाली किट के लिए निकाला गया है.
केंद्र सरकार यह EoI पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मोड में लाई है. इसमें मंकीपॉक्स वैक्सीन, इसका जांच किट बनाई जानी है. जिसके बाद अब इच्छुक दवा कंपनी 10 अगस्त तक EoI जमा कर सकती हैं.
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि Monkeypox के भारत में अबतक पांच मामले मिल चुके हैं. इसके अलावा कुछ संदिग्ध केस भी सामने आए हैं, जिनका टेस्ट हो गया है. रिपोर्ट आने पर ही आगे पुष्टि हो पाएगी. दुनिया की बात करें तो मंकीपॉक्स 78 देशों तक फैल गया है. इन देशों में मंकीपॉक्स के 18 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इसमें से 70 फीसदी केस यूरोपियन क्षेत्रों से हैं. वहीं 25 फीसदी केस अमेरिकी रीजन वाले हैं. दुनिया में मंकीपॉक्स की वजह से अबतक पांच मौतें हुई हैं.