Monkeypox: कोरोना महामारी के बाद अब मंकीपॉक्स ने पूरी दुनिया में अपना आतंक फैला रखा है. इस बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के CEO अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने कहा कि भारत में मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उनकी कंपनी बीमारी के विरुद्ध टीका (Vaccine) बनाने के लिए रिसर्च कर रही है. पूनावाला ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के साथ हुई बैठक के बाद कहा कि वैक्सीन की सभी तैयारियां की जा रही हैं.
अदार पूनावाला ने कहा कि मंकीपॉक्स की मौजूदगी दुनिया में बहुत समय से है और यह कोरोना वायरस जैसी महामारी का रूप नहीं लेगा. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ाई में जिस तरह का हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार हुआ है, उसकी वजह से हम मंकीपॉक्स जैसी बीमारियों को डिटेक्ट कर पा रहे हैं और संक्रमण के मामले आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Monkeypox Case: मंकीपॉक्स वायरस का Delhi में नया केस मिला, देश में अब तक कुल 9 पॉजिटिव | NCR News
बता दें मंगलवार को दिल्ली में रहने वाले एक अन्य नाइजीरियाई व्यक्ति में मंकीपॉक्स की पुष्टि हुई है. राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स का यह तीसरा और देश में आठवां मामला है.