Skymet Weather Forecasts: रिकॉर्डतोड़ गर्मी से परेशान आम लोगों को लिए राहत भरी खबर है...देश की प्रमुख निजी मौसम पूर्वानुमान कंपनी Skymet Weather के मुताबिक इस बार मॉनसून (Monsoon) न सिर्फ वक्त पर आएगा बल्कि पूरे भारत में बादल भी जमकर बरेंसेगे. कंपनी के मुताबिक मॉनसून के दौरान 98 फीसदी बारिश होने की संभावना है.
दरअसल इसी साल 21 फरवरी को Skymet Weather ने साल 2022 में मॉनसून को 'सामान्य' होने का आकलन किया था और अब इसे बरकरार रखा है. हालांकि पांच फीसदी कम या ज्यादा हो सकता है. Skymet एजेंसी के मुताबिक पूर्वोत्तर क्षेत्र के नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के साथ राजस्थान और गुजरात में पूरे मौसम में बारिश की कमी होने का खतरा है. इसके अलावा केरल और उत्तरी कर्नाटक में जुलाई और अगस्त में कम बारिश होगी. जो कि मॉनसून के हिसाब से अहम महीना है.
वहीं पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तर भारत के कृषि क्षेत्र, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में सामान्य से अधिक बारिश होगी. जून के शुरूआती महीने में मॉनसून की अच्छी शुरुआत होने की संभावना है.