Weather Update 1 October: देशभर से मानसून की विदाई हो गई है. हालांकि मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में हल्की बारिश की संभावना जताई है, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पहाड़ी इलाकों में ठंड बढ़ रही है. हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी भी देखने को मिली है.
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर के बीच यानि अगले तीन दिनों तक कई राज्यों में झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है. इन राज्यों में बिहार, बंगाल और तमिलनाडु शामिल हैं.
हालांकि राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मानसून की विदाई और ठंड की दस्तक के बीच भयंकर गर्मी भी देखने को मिल रही है. सुबह और शाम जहां ठंड का अहसास हो रहा है, तो दोपहर के वक्त मौसम गर्म है.
मौसम विभाग ने बताया कि- दक्षिण पश्चिम मानसून का मौसम शनिवार को खत्म हो गया और इस बार में देश में औसत से कम बारिश दर्ज की गई है. IMD ने बताया कि इस बार औसत से कम यानी 820 मिलीमीटर (mm) बारिश रिकॉर्ड हुई, जबकि किसी अल नीनो साल में बारिश का दीर्घकालिक औसत 868.6 (mm) रहता है.
यहां भी क्लिक करें: Gas Cylinder Price: आम आदमी को लगा झटका, 200 रुपये बढ़े गैस सिलेंडर के दाम