Monsoon in India: देशभर में भीषण गर्मी के बीच एक सुकून देने वाली खबर आई है. खबर है कि देश में इस साल मानसून 10 दिन पहले ही दस्तक दे सकता है. यूरोपियन सेंटर फॉर मीडियम रेंज वेदर फोरकास्ट (ECMWF) के मुताबिक केरल (Kerala) के तट से 20/21 मई को ही मानसून टकरा सकता है. ज्यादातर मानसून केरल में जून के पहले हफ्ते में दस्तक देता है. इसके बाद यह जुलाई मध्य तक तक देश के बाकी हिस्सों में पहुंचता है. अगर एजेंसी की बातें सही साबित होती हैं तो यह लोगों के लिए बड़ा वरदान होगा.
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में हालिया मौसम संबंधी बदलावों से संकेत मिलते हैं कि अरब सागर (Arab sea) में एंटीसाइक्लोन क्षेत्र बन रहा है. इसकी वजह से मानसून केरल जल्द पहुंच सकता है. इसके प्रभाव से पश्चिमी क्षेत्र के दूसरे हिस्सों में भी बारिश (rain) हो सकती है. भारत में रबी फसलों का आधा इसी मानसून पर निर्भर है. ऐसे में सरकार भी मानसून को लेकर गंभीर दिखती है.
यह भी पढ़ें: Monsoon 2022 : मौसम पर गुड न्यूज, वक्त पर आएगा मॉनसून और जमकर बरसेंगे बादल
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पहले ही कहा था कि मानसून इस साल लंबी अवधि तक टिकेगी. मानसून की बारिश, जो आमतौर पर 1 जून के आसपास केरल के दक्षिणी सिरे पर होती है और सितंबर तक पीछे हट जाती है. इसबार आनुमानिक औसत का 99% बारिश दर्ज होने की उम्मीद है.
बता दें रूस-यूक्रेन जंग की वजह से खाद्यान्न की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं. देश के सभी राज्यों में अच्छी बारिश होगी उसी से फसलें अच्छी होती हैं. इसी से भारत में खाद्यान्न आयात पर निर्भरता कम होती है.