दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम ने करवट ली है और लोगों को हीटवेव के साथ ही उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है. गुरुवार सुबह भी दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तरी भारत के कई राज्यों में बारिश. IMD की बारिश की भविष्यवाणी भी लोगों के लिए राहत का सबब बनी है.
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली-NCR के कई इलाकों में मॉनसून दस्तक दे सकता है. अनुमान जताया गया कि वेस्टर्ड डिट्सर्बेंस की वजह से दिल्ली में हल्की बारिश और बूंदाबांदी के साथ-साथ तेज हवाएं भी चलेंगी. अमूमन मौसम का यही मिजाज वीकेंड पर भी जारी रहेगा. राजस्थान, गुजरात के कई इलाकों में भी बारिश का अलर्ट है.
Lal Krishna Advani: लालकृष्ण आडवाणी AIIMS में भर्ती, हेल्थ पर डॉक्टरों ने दिया ये बड़ा अपडेट