Monsoon Session: मॉनसून सत्र के तीसरे दिन भी संसद में जमकर हंगामा हुआ. मणिपुर मामले (Manipur Violence) को लेकर विपक्ष (opposition) के लगातार नारेबाजी के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा. लोकसभा अध्यक्ष (Lok Sabha Speaker) ओम बिरला (Om Birla) ने विपक्ष को दो टूक कहा कि आप जो भी चर्चा चाहते हैं वो होगी, लेकिन आप तय नहीं करेंगे कि कौन जवाब देंगे.
हालांकि इसके बाद भी विपक्ष मणिपुर मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के बयान की मांग को लेकर लगातार नारेबाजी करता रहा है.
ये भी पढ़ें: संसद में BJP सांसदों का प्रदर्शन! कहा- विपक्ष को केवल मणिपुर दिखाई देता है...
संसद भवन के बाहर भी विपक्षी दलों ने पीएम मोदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन (Protest) किया. मणिपुर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोनों सदनों में बयान देने की मांग को लेकर विपक्षी गठबंधन पार्टियों (I.N.D.I.A) ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया.