देश के कई राज्यों में मौसम बदलने वाला है और तपती गर्मी से राहत मिलने वाली है क्योंकि मानसून ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र-विदर्भ, ओडिशा, गांगेय पश्चिम बंगाल, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल और झारखंड में शुक्रवार 21 जून को दस्तक दे दी है. IMD के मुताबिक, बिहार, महाराष्ट्र के बाकी हिस्से और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले 3-4 दिन में मानसून पहुंच सकता है.
बात यदि दिल्ली की करें शुक्रवार को दिल्ली वालों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. बीते कुछ दिन से 43°-45° टेम्परेचर झेल रही दिल्ली में भी शुक्रवार बारिश हुई और 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं.जिसके बाद तापमान में गिरावट देखने को मिली और शुक्रवार शाम और शनिवार सुबह को मौसम काफी सुहावना रहा.IMD ने ये भी बताया कि देश में अब तक (1 से 20 जून तक) 77 मिमी बारिश हुई.यह इस दौरान होने वाली बारिश से 17% कम है. 1 से 20 जून तक देश में 92.8 मिमी बारिश हो जाती है.