प्रचंड गर्मी से परेशान दिल्ली समेत उत्तर भारत के लिए मौसम विभाग ने परेशान करने वाली खबर दी है. मौसम विभाग के मुताबिक इस बार दिल्ली में मॉनसून देरी से दस्तक दे सकता है. विभाग की माने तो दिल्ली-NCR में इस बार मॉनसून 10-12 दिन की देरी से आ सकता है.
ये भी पढ़े:बेंगलुरु में मुसीबत बनकर आई बारिश, एक महिला की मौत
आम तौर पर दिल्ली में मॉनसून 30 जून के आसपास दस्तक देता है लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि इस बार ये 12 जुलाई के आसपास आ सकता है. यदि ऐसा होगा तो बीते कई सालों में ऐसा पहली बार होगा. इतना ही नहीं राजधानी में बारिश की तीव्रता भी जून और बाकी सीजन में सामान्य से कम रहने की संभावना जताई गई है. इस बार बारिश भी औसत से कम होगी. उत्तर पश्चिमी भारत में मॉडल औसत या औसत से कम बारिश के संकेत दे रहे हैं..वैज्ञानिकों के मुताबिक, मौसमी बारिश जून में भी समान रहने की उम्मीद नहीं हैं. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, मौसमी बारिश जून में भी समान रहने की उम्मीद नहीं हैं.इस बार मध्य भारत में ही 26 जून के बाद ही मॉनसून की बारिश बढ़ेगी. 26 जून तक मौसम शुष्क जैसा ही रहेगा.