बीते दिनों हरियाणा के नूंह में हिंसा ने पूरे देश के हिला कर रख दिया था. इस दौरान यहां 6 लोगों की जान चली गई थी और सैकड़ों का बिजनेस बरबाद हो गया था. हालांकि अब इस कड़ी में हरियाणा पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, नूंह हिंसा के आरोपी मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोनू मानेसर को बोलेरो और क्रेटा में आए पुलिसकर्मियों ने हिरासत में लिया. मानेसर को उस वक्त हिरासत में लिया गया जब वो मार्केट से जा रहा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस अब राजस्थान पुलिस को सौंप सकती है.